Thursday, September 22, 2016

शोकधुन

शोकधुन
.............
बज रही है शोकधुन
आया किसी का लाल होगा।

बिजलियाँ उर में तड़पतीं
नयन से बहती हैं गंगा,
वीर को खूद में लपेटे
सिसकता गर्वित तिरंगा;

साथियों के वाद्य का
बिगड़ा हुआ सुर-ताल होगा।

लग रही जयकार होगी,
स्वजन की चीत्कार होगी,
असलहे देंगे सलामी,
पाक को धिक्कार होगी;

आँख में आँसू लिए
उन्नत पिता का भाल होगा।

रो रही होगी प्रिया,
बेटा करेगा सब क्रिया,
दिल पे पत्थर रखके चैनल
लेंगे सबकी प्रतिक्रिया;

रूप ज्वाला का चिता की
दिख रहा विकराल होगा।

दुश्मनी खो जाएगी फिर,
संधियाँ हो जाएंगी फिर,
लीडरों के बीच चुस्की
चाय की हो जाएगी फिर;

सैनिकों की इस नियति पर
मुस्कुराता काल होगा।

- ओमप्रकाश तिवारी